सदन में सवाल जवाब : सामान्य कैदियों की तरह सामान्य बैरकों में कैद हैं शराब और कोयला घोटाले आरोपी, मूणत के सवाल पर उपमुख्यमंत्री शर्मा का जवाब

रायपुर। रायपुर केन्द्रीय कारागार में निरूद्ध शराब तथा कोयला घोटाले में लिप्त आरोपियों को सामान्य कैदियों की तरह सामान्य बैरकों में रखा गया है. वहीं 6 आरोपियों को चिकित्सक की सलाह पर अस्पतालों में भर्ती रखा गया. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में भाजपा विधायक राजेश मूणत के सवाल पर दी. भाजपा राजेश मूणत ने सदन में सवाल किया कि केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध शराब और कोयला घोटाले के आरोपियों को क्या विशिष्ट बैरकों में रखते हुए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. निरूद्ध आरोपियों में से कितनों को चिकित्सक की सलाह पर अस्पतालों में भर्ती रखा गया. आरोपियों को जेल का सामान्य भोजन के स्थान पर घर का भोजन लेने की सुविधा है. इसके अलावा जेल के आरोपियों को दी जा रही सुविधाओं का अधिकारियों ने कब-कब आकस्मिक निरीक्षण किया.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर