Mahadev Satta App King: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी…
Mahadev Satta App King : रायपुर। सट्टा किंग रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक Congress की सरकार थी, Congress कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है। हमारे छत्तीसगढ़ में Congress की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की Congress सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही।
Mahadev Satta King : उस Congress कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में BJP की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि BJP के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या साथ समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर कानून के सामने पेश होना होगा। #सुशासनकासूर्योदय
सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 13, 2023
हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार…