जम्मू कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल बसुदेव सिंह को आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई ।
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल बसुदेव सिंह को आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई । सेना के 55 कोर के हवलदार चमोली निवासी शहीद बसुदेव सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुँचा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट ले जाया गया,जहां सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई । सारकोट गांव के बसुदेव सिंह लेह-लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए थे।
बसुदेव करीब 13 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वो वर्तमान में लेह में सेवारत थे। करीब 31 साल के बसुदेव के दो बेटे के हैं। शहीद बसुदेव का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट मोटूगाड में किया गया। बता दें कि बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में बंगाल इंजीनियरिंग की 55 रेजिमेंट में तैनात थे।