Sarangarh News : खनिज विभाग ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की…

Sarangarh News : खनिज विभाग ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की...

Sarangarh News : गुड़ेली, टिमरलगा, सरसरा, लालाधुरवा में 03 मशीन जप्त…

Sarangarh news : खनिज विभाग ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की...

Sarangarh News : सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में खनिज विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया। खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की टीम द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुड़ेली क्षेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली, नरेन्द्र पटेल निवासी टिमरलगा एवं आलोक अग्रवाल निवासी Raigarh (पूजा मिनरल/क्रेशर) द्वारा टाटा हिताची चौन माउंटेन कुल 03 मशीनो से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मोके पर ही तीनों मशीनो को सील करते हुए जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम कोटवार श्री त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा, खसरा, नजरी नक्शा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर आगे भी निरंतर कार्यवाही किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खनिज टीम में अनुराग नंद, अनिल नन्दे, लक्ष्मीनारायण घृतलहरे शामिल थे।

Sarangarh news : खनिज विभाग ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की...
Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर