भिलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘मोर छइयां भुइयां पार्ट 2’ के लिए उत्साह, 24 मई को फिर से रिलीज हो रही है ये छत्तीसगढ़ी फिल्म…
भिलाई।: 24 साल बाद दोबारा रिलीज होने जा रही फिल्म मोर छईयां भुईयां पार्ट 2 को लेकर कलाकार काफी उत्साहित हैं। भिलाई में हुई प्रेस कांफ्रेस में आज निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि इस फिल्म की कहानी राजनीति में होने वाले बेतहाशा खर्च और पब्लिक पर पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित है। लेकिन फिल्म की मॉरल वैल्यू पहले जैसी ही है।
इस मौके पर कलाकारों ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वे खुद को काफी गौरन्वावित महसूस कर रहे हैं। 24 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में 90 प्रतिशत भिलाई के कलाकार हैं। फिल्म को लेकर आईबीसी 24 के संग कलाकारों ने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें तिल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने आकर एक युवक ने की आत्महत्या…