किरारी में नागपंचमी मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

किरारी में नागपंचमी मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर। अकलतरा ग्राम पंचायत किरारी में प्रतिवर्ष लगने वाला नाग पंचमीमेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 9 अगस्त शुक्रवार को होगा । नागपंचमी के दिन सुबह से ही गुरुवाईन दाई मंदिर में नाग देवता के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से भारी संख्या में आते हैं ।

गुरुवाईन दाई के दर्शन कर दुध लाई नारियल अगरबत्ती चढ़ा करके अपनी मन्नत मांगते हैं गुरुवाईन दाई मंदिर के प्रति लोगों में अथक श्रद्धा है यहां प्रतिवर्ष लगने वाला नाग पंचमी मेला के साथ-साथ नि:शुल्क कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसको देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहता है। उप सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया की इस वर्ष कबड्डी 9:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा खिलाड़ी बंधुओ से विशेष आग्रह है अपना एंट्री 9:00 बजे से पहले कर ले उसके बाद खिलाड़ी का एंट्री नहीं किया जाएगा खिलाड़ी बंधुओ से विशेष आग्रह है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पधारे कबड्डी प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है लेकिन खिलाड़ियों का प्रवेश पंजीयन सुबह 9:00 बजे तक ही किया जाएगा उसके बाद प्रवेश नहीं लिया जाएगा। जो टीम सहित पहले खेलने आएंगे उसे पहले खिलाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह विधायक अकलतरा, मुख्य अभ्यागत सौरभ सिंह पूर्व विधायक अकलतरा, अध्यक्ष शिवानी सुशांत सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत अकलतरा, विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक अकलतरा ,दिनेश सिंह पूर्व भाजपा प्रत्याशी अकलतरा विधानसभा, जयप्रकाश धर दिवान, घनश्याम, महेश्वर कश्यप, विजयभूषण वैष्णव जनपद सदस्य, फुलेश्वरी बाई चौहान सरपंच किरारी राजेंद्र साहू उपसरपंच किरारी, सिजय जगत अध्यक्ष खेल समिति किरारी गरिमा मैं उपस्थित रहेगी प्रथम पुरस्कार 10000 हजार नगद व शील्ड ,द्वितीय पुरस्कार 7000 हजार नगद व शील्ड, तृतीय पुरस्कार 5000 हजार नगद व शील्ड एवं सांत्वना पुरस्कार 3000 हजार नगद शील्ड रखा गया है। आप सभी से विशेष आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में आए और मां गुरुवाईन दाई मंदिर का दर्शन कर नाग पंचमी मेला एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद व लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़े पालक अपने बच्चे को तेज वाहन नहीं चलाने की समझाइश दें : कलेक्टर धर्मेश साहू…

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर