Nandkumar Sai: नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Nandkumar Sai

रायपुर: Nandkumar Sai विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चुनाव से ठीक पहले ही नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था। ज्ञात हो कि नंदकुमार साय ने जब कांग्रेस का दामन थामा तो भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए कहा था नंद कुमार साय को नमक नहीं लगता, क्योंकि ये नमक ही नहीं खाते।

Nandkumar Sai गौरतलब है कि 1 मई को नंदकुमार साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। इस दौरान नंदकुमार साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे लोगों के साथ रहा हूं। अटल बिहारी वाजपेई को फॉलो करता था। lअटल आडवाणी के दौर की को बीजेपी थी, वो पार्टी अब उस रूप में नहीं है। परिस्थितियां बदल चुकी है। भूपेश सरकार मैंने स्टडी की है, छत्तीसगढ़ में छोटे गांव और कस्बे अब शहर बन गए है। मैं आज की तारीख में BJP के किसी के पद पर नहीं था, मैं एक सामान्य कार्यकर्ता था।

Nandkumar Sai वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। लेकिन नंदकुमार साय विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद से गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरकार आज नंदकुमार साय ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर