Narayan Chandel : मुख्यमंत्री के चेहरे पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, “देश में किसी भी मुख्यमंत्री पर सट्टे खिलाने का आरोप नहीं”

Narayan Chandel: Leader of Opposition's big statement on the Chief Minister's face, "No Chief Minister in the country is accused of betting"

Narayan Chandel : भाजपा और कांग्रेस दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। विशेष समर्थन भाजपा को मिला है।

Narayan Chandel : रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव के रिजल्ट के लिए शेष दिन रह गए हैं और दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। वहीं सीएम के नए चेहरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष Narayan Chandel ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के चेहरे और सत्ताधारी पार्टी पर बड़े बयान दिए।

Narayan Chandel : नेता प्रतिपक्ष Narayan Chandel ने पीसी में सीएम बघेल के झीरम के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पांच साल से कह रहे थे मुख्यमंत्री की वह मेरी कुर्ते की जेब में है। शायद कुर्ता का जेब सिलवा लिए होंगे इसलिए नहीं निकाले। झीरम का आरोपी उनके मंत्री मंडल में था। मोटरसाइकिल जो शुरू हुई थी उसकी जांच क्यों नहीं करवाती। मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास भाजपा को मिलेगा। BJP की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। महिलाओं का विशेष समर्थन भाजपा को मिला है।

Narayan Chandel : नेता प्रतिपक्ष Narayan Chandel ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की बात करके पूरा नहीं किया इससे महिलाएं नाराज है। शराब की वजह से अपराध बढ़ा। महिलाओं को 500 रुपए देने का वादा किया था। 500 महिलाओं को भी नहीं मिला। महतारी वंदन योजना का लाभ हमें लाभ मिला है। CM के बयान पर कहा कि गोलगोल जवाब देते हुए कहा है हम बहुमत हासिल कर सरकार बनाएंगे। देश में किसी भी मुख्यमंत्री पर सट्टे खिलाने का आरोप नहीं है। हमारा विधायक दल तय करेगा और संगठन तय करेगा की कौन सीएम बनेगा।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर