Navratri: शारदीय नवरात्रि कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न

शारदीय नवरात्रि कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न

Navratri: जांजगीर/अकलतरा। नौ दिन से जारी मां आदिशक्ति की उपासना का पर्व सोमवार को पूरा हो गया।

Navratri: शारदीय नवरात्रि नवमी को मां महामाया मंदिर किरारी में कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन के साथ संपन्न हो गए ज्वारा विसर्जन के लिए ग्राम बैगा गोपाल सिदार द्वारा विधि विधान से महामाया मन्दिर में पूजन अर्चना कर ज्वारा विसर्जन यात्रा प्रारम्भ किया गया। जिसमे कीर्तन भजन जस गीत पार्टी के साथ महामाया मंदिर से गुड्डी, गायत्री मंदिर,दाऊचौरा, कुर्मीपारा, डिपरापारा, होते हुए देर शाम तक बेलवा तालाब में ज्वारा विसर्जन किया गया।

गांव में ज्वारा विसर्जन यात्रा के दौरान ग्रामीण जन अपने अपने घर के सामने थाली मेंआरती सजाकर अगरबत्ती पुष्प श्रीफल से पूजन किया गया। कार्यक्रम में कमल कश्यप, लक्ष्मी वर्मा, प्रकाश कश्यप पूर्व सरपंच, डाकेश कश्यप, शेषनाथ, मोहन कश्यप, जलेश्वर कश्यप, किशुन सिदार, पुरुषोत्तम साहू, आदिशक्ति जन कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्य, सरपंच पंच जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर