Naxalite Attack BJP leader : भाजपा नेता की हत्या, मंदिर से घर लौटते समय नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में दहशत का माहौल!

Naxalite Attack BJP leader

भाजपा नेता की हत्या, मंदिर से घर लौटते समय नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में दहशत का माहौल! Naxalite Attack BJP leader

नारायणपुर :Naxalite Attack BJP leader राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Naxalite Attack BJP leader जानकारी के अनुसार, घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता मंदिर से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान न​क्सलियों ने ग्रामीण को ​टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस बात जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर नस्कलियों ने ग्रामीण हत्या किस वजह से की। बताया जा रहा है कि नक्स​लियों के निशाने पर और भी ग्रामीणों के नाम है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर