Raipur News: भाटिया पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई,

Raipur News: भाटिया पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई,

Raipur News:  रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम ने संपत्तिकर के बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को जोन-4 के सिविल लाइंस (वार्ड क्रमांक-46) स्थित भवन स्वामी अमरजीत सिंह भाटिया (मर्लिन इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर) के भवन पर बकाया संपत्तिकर की राशि 2,15,651/- (वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक) नहीं चुकाने पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई. यह कार्रवाई निगम आयुक्त विश्वदीप, उपायुक्त (राजस्व) जागृति साहू और जोन-4 कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर की गई. जोन-4 राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी.

सीलिंग के दौरान भवन स्वामी अमरजीत सिंह भाटिया ने जोन कमिश्नर से अनुरोध किया कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए. उन्होंने पूरी बकाया राशि दो दिन में नकद जमा करने का लिखित आश्वासन दिया. जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर सीलिंग कार्रवाई दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई. अभियान में जोन सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक ऋषि परोच, सहायक राजस्व निरीक्षक अमर मतेलकर, कौशिक राम साहू, मनहरण निषाद, शेख जुनैद, प्रणय ठाकुर सहित जोन-4 राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि दो दिन में पूरी राशि जमा नहीं हुई तो बिना किसी चेतावनी के भवन को फिर से सील कर दिया जाएगा. निगम का बकाया राजस्व वसूली अभियान पूरे शहर में जारी है.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर