अब आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा ये ऐप, आज ही कर लें डाउनलोड, राज्य सरकार ने की अपील…

आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा Damini App

 रायपुर। Damini App देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम कहर ढा रहा है। कहीं भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कही लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से लगातार हो रही मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐप का निर्माण किया है। ये ऐप आपको आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा।

आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा Damini App

आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित किया गया है। इस मोबाइल एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान (20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।

दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर