OP Choudhary Statement : छ.ग. को दिवालियापन के कगार पर ले आयी है कांग्रेस सरकार, जानिए क्यों वित्तमंत्री ने कही ये बाते ?

OP Choudhary Statement

OP Choudhary Statement : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेल दिया था।

उन चुनौतियों के बीच में हमारी सरकार नया बजट ला रही है। इसमें मोदी जी की गारंटी बड़ी प्राथमिकता के रूप में सामने आएगी। हम तमाम चुनौतियों के बीच में पारदर्शिकार व्यवस्था लागू करके आय को बढ़ाएंगे।

यह बजट छत्तीसगढ़ को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। जब किसी ने पूछा कि क्या कोई नई योजना है तो उन्होंने कहा कि बजट के दिन का इंतजार करें. कांग्रेस पार्टी ने उन पर राजनीतिक कारणों से मोदी की गारंटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गिरोह की तरह शासन करती थी. इसीलिए लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने हमें इस तरह के शासन से दूर रहने में मदद करने के लिए चुना।

वित्त मंत्री OP Choudhary छत्तीसगढ़ का अपना पहला बजट 9 फरवरी को करेंगे पेश ..!

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर