ऑपरेशन मुस्कान : घरघोड़ा से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने झारसुगड़ा से किया बरामद, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में भेजा रिमांड

    
रायगढ़ – जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान में घरघोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को झारखंड-उड़ीसा सीमा से लगे ओड़िशा राज्य के झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राहुल सतनामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
        
प्रकरण की शुरुआत 17 जुलाई 2025 को तब हुई जब एक महिला ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारी एवं आसपास में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला ने शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 30/2025 और अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
       
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव में है। दिनांक 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर टीआई कुमार गौरव साहू त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ओड़िशा रवाना किया गया । पुलिस टीम पीड़िता को आरोपी राहुल सतनामी के कब्जे से बरामद कर घरघोड़ा लाया। पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान और मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसने बताया कि जून माह में पड़ोस में हुए एक शादी कार्यक्रम में उसकी पहचान राहुल सतनामी से हुई थी। इसके बाद राहुल ने उससे बातचीत शुरू की और प्रेम संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था । आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा कर 16 जुलाई को घरघोड़ा आकर उसे बहला- फुसलाकर पहले रायगढ़ और फिर ट्रेन से झारसुगड़ा स्थित अपने घर ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाये, बालिका के कथनानुसार प्रकरण में धारा 87,64(1),65(1) बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट विस्तारित की गई।

     
पुलिस ने राहुल सतनामी, उम्र 19 वर्ष, निवासी सारसमाल सतनामीपारा, थाना सदर, जिला झारसुगड़ा (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर