15 नवंबर से धान खरीदी, 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का रखा गया लक्ष्य, मंत्रिमंडलीय उप समिति ने पारित किया प्रस्ताव…

Paddy procurement from November 15, target set to purchase 160 lakh metric tonnes, Cabinet sub-committee passes proposal

 रायपुर। इस बार दिवाली के बाद धान की खरीदी की तैयारी है. मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में 15 नवंबर से धान खरीदी के साथ इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का प्रस्ताव पारित हुआ है. इन प्रस्तावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. 

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक खत्म होने के बाद समिति के अध्यक्ष मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 31 सौ रुपए के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के साथ, सभी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से खरीदने का निर्णय लिया गया है. धान खरीदी के लिए 30 हजार गठान बरदाने की खरीदी होगी. बैठक में मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर