दूरसंचार सलाहकार समिति बैठक, बिलासपुर मैं कल माननीय राज्य सभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह जी के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुआ जिसमें महाप्रबंधक BSNL ने बताया लेलुंगा के बरंटागर मैं बहुत जल्द BSNL का मोबाइल टॉवर 4G के साथ चालू होगा जिससे गंजपुर इलाका पूरा कवर होगा वहीं आमापली का टॉवर जो बंद वो प्रारंभ होगा साथ ही सलखिया का अपडेट होगा साथ ही राजा साहब के कुशल नेतृत्व में लैलूंगा विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सर्वे हो प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिवासी बाहुल्य पंचायतों को विकसित करने की जो कल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देखी है वह रायगढ़ जिले मैं सफल होगी राज्य सभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से जल्द टॉवर लगने की प्रकिया चालू होगी जिससे पूरे लैलूंगा,तमनार, राजपुर, मुकड़ेगा,रोडोपली, संबलपुरी मंडल को लाभ मिलेगा