Phir Aayi Hasseen Dillruba movie review: ना कहानी में रवानगी ना मेकिंग में दीवानगी, ऐसी है फिर आई हसीन दिलरुबा- पढ़ें मूवी रिव्यू

Phir Aayi Hasseen Dillruba

नई दिल्ली: Phir Aayi Hasseen Dillruba movie review: In Hindi: फिर आई हसीन दिलरुबा देखने के बाद जेहन में पहली लाइन यही आई कि आखिर आने की जरूरत ही क्या थी? हसीन दिलरुबा 2021 में ओटीटी पर आई थी. फिल्म ने रहस्य रोमांच की एक दुनिया रची, जिसमें छोटा शहर था, पल्प फिक्शन राइटर था, इश्क था, बेवफाई थी और कत्ल था. इतने ढेर सारे मसालों को लेकर फिल्म बनाई गई थी. इस क्राइम थ्रिलर को खूब पसंद भी किया गया था. हसीन दिलरूबा की कहानी काफी पकी हुई थी और कुछ कमियों के बावजूद दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब हो पाई थी. लेकिन जब हसीन दिलरूबा वापस आई तो ना तो उसमें पहले जैसी रवानगी बची थी और ना मेकर्स में इसे हद से आगे ले जाने की दीवानगी.

Phir Aayi Hasseen Dillruba movie review: Taapsee Pannu, Vikrant Massey film goes full-tilt at grown-up, amoral romance territory

Phir Aayi Hasseen Dillruba movie review

फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी रानी तापसी पन्नू और ऋषभ विक्रांत मैसी की कहानी से शुरू होती है. दोनों हसीन दिलरूबा में की गई अपनी कारस्तानियों की वजह से डर में जी रहे हैं. दोनों ज्वालापुर से आगरा पहुंच चुके हैं. उनकी डर से भरी इस नई जिंदगी में मोंटू चाचा यानी जिमी शेरगिल खौफ फैलाने का काम करते हैं तो अभिमन्यु यानी सनी कौशल जिंदगी को उनकी जिदंगी को और जटिल बनाते नजर आते हैं. लेकिन कुल मिलाकर सवा दो घंटे की ये फिल्म यही साबित करती है कि मजबूत कहानी के बिना सीक्वल नहीं बनाना चाहिए. पुलिस को कुछ पता नहीं होता. फिल्म के हीरो-हीरोइन कुछ भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर कहानी के मोर्चे पर फिल्म निराश करती है. फिल्म का निर्देशन जयाप्रद देसाई ने किया है. लेकिन निर्देशन में कुछ नया नहीं और कहानी का कच्चेपन के साथ डायरेक्शन का झोल भी फिल्म को कमजोर बनाने का काम करता है. 

फिर आई हसीन दिलरुबा में एक्टिंग की बात करें तो ऐसा लगता है कि जिमी शेरगिल को सिर्फ एक ही डायलॉग बोलने के लिए रखा गया है और वो है गजब. उनके किरदार को अच्छी तरह से डेवलप नहीं किया जा सका. सनी कौशल को अभिमन्यु का जो किरदार दिया गया है, वह कमजोर एक्टिंग के चक्रव्यूह में उलझकर अपने किरदार को धराशायी कर देते हैं. लेकिन तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की एक्टिंग अच्छी है. विक्रांत ने अपने किरदार को बहुत ही मजबूती के साथ कैरी किया है. 

फिर आई हसीन दिलरुबा के वर्डिक्ट की बात करें तो फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है. इसलिए एक बार देखी जा सकती है. फिर जिन्होंने हसीन दिलरूबा देखी है, वह आगे की कहानी जानने के लिए भी देख सकते हैं. बाकी इसमें कुछ भी वाउ नहीं है.

यह भी पढ़ें: सनी कौशल को ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में देख कर बड़े भैया विक्की कौशल हुए हैरान

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर