पीड़िता ने लगाया आरोप : पुलिस ने फिर से किया छालीवुड अभिनेता और बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज

दुर्ग। दुष्कर्म एवं अप्राकृतिक अनाचार के मामले में जमानत पर रिहा हुए छालीवुड अभिनेता और बिल्डर मनोज राजपूत के खिलाफ पुलिस ने फिर से मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.बता दें कि पीड़ित महिला ने 23 फरवरी को मनोज राजपूत के खिलाफ भिलाई जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

दुर्ग। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनोज राजपूत पिछले 12 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन अब शादी से इनकार कर दिया है.पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनोज राजपूत को पॉक्सो, 376 एक्ट समेत अन्य धाराओ के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. तीन पहले जमानत पर रिहा होने के बाद बीती रात महिला ने फिर से उसके खिलाफ भिलाई नगर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. इसके पहले भी आरोपी जमीन धोखाधड़ी मामले में जेल जा चुका है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर