सड़क हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ पर…

सड़क हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ पर…

सड़क हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ पर…

सड़क हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने एक्शन मोड़ पर कार्यवाही जारी कलेक्टर श्री महोबे ने माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्यवाही की कवर्धा।

कबीरधाम जिले में सड़क हादसे एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन मोड़ पर कार्यवाही जारी है। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के अंर्तगत माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन कर रहे सभी वाहनों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।

जिला परिवहन अधिकारी श्री एमएल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिला के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा मालवाहनों पर यात्री/सवारी परिवहन कर रहे वाहनों पर कुल 35 वाहनों पर 50700 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालक और सवार लोगो को समझाइश दी जा रही है कि इस प्रकार मालवाहन का उपयोग कर यात्रा न करे। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के कुकदूर तहसील के अंर्तगत ग्राम बाहपानी घाट में यात्रियों से भरी मालवाहक पिकअप वाहन खाई में गिर गई थी, जिसमे 19 ग्रामीणों मृत्यु हो गई थी तथा 16 ग्रामीणजन घायल हो गए है, घायलों का उपचार चल रहा है। परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि जिले के अंतर्गत इस तरह की घटना, दुर्घटनाओं एवं हादसे फिर से ना हो इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर लगातार परिवहन विभाग के माध्यम से लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी जा रही है, साथ ही माल वाहन में यात्री का परिवहन करने वाले सभी वाहनों पर कार्यवाही जारी है। जन जागरूकता के लिए लोगों को भी समझने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें  डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे “भूपेश बघेल से करेंगे आग्रह”

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर