Radhika Khera Latest News : सुरक्षित हूँ बीजेपी सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ से आ पाई वापस हिन्दू और सनातनी होने की मिली सजा

Radhika Khera joining BJP standing beside Shekhar suman

Radhika Khera Latest News : सुरक्षित हूँ बीजेपी सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ से आ पाई वापस हिन्दू और सनातनी होने की मिली सजा

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व नेत्री और संगठन में राष्ट्रीय समन्वयक रही राधिका खेड़ा ने अंततः आज भाजपा की सदस्यता ले ली। एक दिन पहले ही राधिका खेड़ा ने कांग्रेस और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, Radgika Khera Latest News जिसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। उनके अलावा दिल्ली के दफ्तर में मशहूर टीवी स्टार शेखसर सुमन ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली।

भाजपा प्रवेश के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी उनके साथ हुआ उसके बाद वापस आ पाई हैं तो वह सिर्फ छत्तीसगढ़ की भाजपा और मोदी सरकार की वजह से ही आ पाई। ये मोदी जी की बेटियों की सुरक्षा की गारंटी ही थी जिसके वजह से आज वहां से सुरक्षित वापिस लौट सकी।

राधिका खेड़ा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में रहते हुए सजा मिली हैं। सजा हिन्दू होने की, रामभक्त और सनातनी होने की। राधिका ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनका आभार व्यक्त करती हैं कि उन्होंने राम लला के परिवार का हिस्सा बनने का उन्हें मौक़ा दिया हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ दौरे पर रही राधिका खेड़ा का पीसीसी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हुआ था। Radgika Khera Latest News इसके बाद उन्होंने सुशील आनंद समेत पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए थे। इस खींचतान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राधिका खेड़ा जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा भी पार्टी सुप्रीमो को प्रेषित कर दिया था।

Read More

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर