Raigarh Election 2023 : जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए अर्धसैनिक बलों के आने का सिलसिला जारी…

Raigarh Election 2023

Raigarh Election 2023 : धनतेरस पर, पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित सभी थानाक्षेत्र में अर्धसैनिक बलों के साथ बाजार में पैदल मार्च किया।

   Raigarh Election 2023 :  जिला प्रशासन व पुलिस के साथ जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव सम्पन्न कराने अर्धसैनिक बलों की कंपनियों का आने का सिलसिला जारी है, संभवत: कल तक सभी कंपनियां जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगी । 

Raigarh Election 2023 :

जिले को प्राप्त होने वाली 27 कंपनियों के उनके ड्यूटी एवं ठहरने की व्यवस्था पूर्व से तैयार किया गया है जिसके अनुरूप कंपनियों को विभिन्न थाना क्षेत्र में रुकवाया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर इन बलों के साथ थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व पेट्रोंलिग किया जा रहा है । 

Raigarh Election 2023 :


            Raigarh Election 2023 :   इसी क्रम में आज  जिला मुख्यालय सहित घरघोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा में अर्धसैनिक बलों के साथ थाना प्रभारी ने धनतेरस में सजी बाजार व्यवस्था में लगी रही जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो । 


Raigarh Election 2023 :

Raigarh Election 2023 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सराफा एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और भीड़ जब तक मार्केट में बनी रहती है तब तक मार्केट एरिया में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं ।

Raigarh Election 2023 :

Read more: Raigarh Election 2023 : सुनील रामदास ने राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील…

Raigarh Election 2023 : प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन कराने तथा स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस की टीमें लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार, प्रचार-सामाग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है ।

Raigarh Election 2023 :
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर