Raigarh Latest News: कोतवाली पुलिस ने आदतन बदमाश निरंजन दीप को लूटपाट के अपराध में किया गिरफ्तार ….

Raigarh Latest News

Raigarh Latest News: आरोपी पर थाना कोतवाली और जूटमिल में दर्ज है लूटपाट का अपराध

कल 05 जनवरी के शाम कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के आदतन बदमाश निरंजन दीप पिता महेश दीप उम्र 23 साल निवासी बापूनगर थाना कोतवाली रायगढ़ को लूटपाट के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । थाना कोतवाली में आरोपी निरंजन दीप के विरुद्ध 4 जनवरी को विरेन्द्र भोपे निवासी इंदिरा नगर गांधी रायगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी रामभांठा मेन रोड राम मंदिर के पास किराना दुकान है|

Raigarh Latest News: जहां 31 दिसंबर की रात निरंजन दीप दुकान आकर डरा धमकाकर ₹1500 लूट लिया । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि निरंजन दीप चाकू पकड़ा रहता है और पहले भी दुकान में आकर डरा धमका कर रुपए ले गया था ।

Raigarh Latest News: वहीं थाना जूटमिल में भी 4 जनवरी को निरंजन दीप के विरुद्ध रामभांठा दुर्गा मंदिर चौक पर रहने वाले अरुण अजगले के द्वारा 3 जनवरी के शाम कयाघाट मुक्तिधाम के पास निरंजन दीप द्वारा चाकू दिखाकर ₹1000 लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । दोनों ही थानों में आरोपी निरंजन दीप के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी निरंजन पर मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा तत्काल स्टाफ के साथ आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया|

आरोपी निरंजन दीप के मेमोरंडम पर ₹1000 और घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पेश कर जेल भेजा गया है ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर