रायगढ़ में फरार वारंटियों की धरपकड़ तेज, 2 स्थायी वारंट समेत 6 वारंटी गिरफ्तार

गिरफ्तार

रायगढ़ में फरार वारंटियों की धरपकड़ तेज, 2 स्थायी वारंट समेत 6 वारंटी गिरफ्तार….

 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर रायगढ़ थाना प्रभारी द्वारा उनके क्षेत्र के फरार आरोपियों और वारंटियों को पकड़ने की तमिल के लिए टीम बनाकर उनके मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 10/10/2023 को थाना कोतवाली और चौकी जोबी स्टाफ द्वारा एक-एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया गया । वहीं कोतरारोड़ एवं घरघोड़ा पुलिस ने 2-2 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

 

रायगढ़ में फरार वारंटियों की धरपकड़ तेज, 2 स्थायी वारंट समेत 6 वारंटी गिरफ्तार

 

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया स्थानी वारंटी पिंटू उर्फ राहुल अग्रवाल निवासी गौशाला रोड हमलपारा खरसिया पिछले 06 साल पुराने मामले में वांछित था । वहीं जोबी पुलिस द्वारा 7 साल पुराने लूट के आरोपी सूरज दास महंत को गिरफ्तार जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय में पेश किया गया है ।

1234 min

123 min

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर