Raigarh News: छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के मामले के आरोपी गिरफ्तार…

Raigarh News: छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के मामले के आरोपी गिरफ्तार...

Raigarh News: महिला संबंधी दो मामलों में तमनार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़ । Raigarh News तमनार पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला से छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Raigarh News: नाबालिक को बिना बताये मेला घूमाने ले जाना युवक को पड़ा भारी, पॉक्सो एक्ट में गया जेल-

Raigarh News: कल बालिका के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की 12 जून की रात बिना बताये कहीं चली गई थी और दूसरे दिन सुबह वापस आई । लड़की बताई कि गांव का धनुर्जय सिदार उसे मोटरसाइकिल पर मेला दिखाने ले गया था और सुबह घर के पास रोड में छोड़कर चला गया । लड़की के परिजनों द्वारा धर्नुजय सिद्धार (19 साल) पर आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । तमनार पुलिस द्वारा आरोपित पर अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 363, 366 आईपीसी 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर बालिका का मेडिकल कराया गया तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर तमनार पुलिस द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

महिला से छेड़खानी

Raigarh News: 01 जून 2024 को थाना तमनार में महिला द्वारा अंकेश प्रधान पिता परमेश्वर प्रधान उम्र 24 साल निवासी बिजना थाना तमनार के विरुद्ध 31 मई की रात्रि पति की गैर मौजूदगी में घर अंदर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी अंकेश प्रधान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 457, 354 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध कायमी के बाद ही से आरोपी फरार था जिसे आज मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, उषा रानी तिर्की और हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

यह भी पढ़ें Promote Road Safety: हेलमेट पहनना है जरूरी बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को पुलिस अधीक्षक ने दी समझाइश और किया हेलमेट का वितरण…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर