Raigarh News : कार्रवाई : ग्राम भदरी पाली डबरी और कुकरी झरिया पर बने अवैध शराब भट्टी को खरसिया पुलिस की नष्ट, मौके से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की जप्ती…

Raigarh News

Raigarh News : अवैध शराब भट्टी और एक अन्य शराब रेड कार्रवाई में कुल 154 लीटर महुआ शराब की जप्ती…

Raigarh News । निकट विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर है । मतदान तिथि को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारीगण को अवैध शराब और चुनाव प्रलोभन सामग्रियां पर सतत निगाह रखकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इस संबंध में सभी प्रभारी क्षेत्र में स्टाफ और मुखबिर लगाकर सूचनाएं ली जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 14.11.2023 के दोपहर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के भदरापाली और कुकरी झरिया में कुछ ग्रामीण अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जाता है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ दोनों स्थानों पर शराब रेड कार्यवाही किया गया ।

Raigarh News

जहां मौके पर शराब बनाने वाले नदारद मिले पुलिस ने शराब बनाने के पात्र और तैयार कर रखी हुई शराब की विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कर थाना लाया गया है । ग्राम भदरी पाली डबरी के पास से पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम कुकरी झरिया में 70 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है । दोनों ही कार्यवाही में पुलिस ने कुल 150 लीटर महुआ शराब की लावारिस अवस्था में धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर अवैध शराब के बनाने वालों की पतासाजी कर रही है । वहीं एक अन्य शराब रेड कार्रवाई में खरसिया पुलिस ने आरोपी बोट लाल चौहान पिता कार्तिक राम उम्र 44 वर्ष निवासी बसनाझर से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की पृथक से किया गया है । इस प्रकार खरसिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 154 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया अनुविभाग में पुलिस अवैध शराब एवं चुनाव प्रलोभन सामग्रियां पर निगाह रखे हुए है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक मनीष कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर, शिव वर्मा, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, हेमलाल सिदार, मन्नु लाल खड़िया अश्वनी सिदार और स्टाफ शामिल थे ।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर