Raigarh News : अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले पर घरघोडा पुलिस ने की कार्यवाही, किराना दुकान से करीब 1 लाख का पटाखा जप्त…

Raigarh News

Raigarh News । अवैध रूप से किराना दुकान पर पटाखा बेचे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज घरघोड़ा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जप्त कर किराना दुकान के संचालक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।



         Raigarh News जानकारी के मुताबिक आज थाना प्रभारी घरघोडा शरद चन्द्रा को सूचना मिला कि ग्राम टेरम में सोनू किराना स्टोर के संचालक द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से फटाखा विस्फोटक सामाग्री रखा हुआ है सूचना पर तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम सोनू किराना स्टोर के संचालक शुभम अग्रवाल उर्फ सोनू पिता घासीराम अग्रवाल उम्र 31 वर्ष सा. ढोरम, थाना घरघोडा हामु कृष्णा विहार कालोनी भगवानपूर रायगढ के किराना स्टोर पर रेड कार्यवाही किया गया जहां (1) टाप टायगर, (2) मिर्ची बम विभिन्न कंपनीयों का, (3) चिडचिडा बम, (4) बुलेट बम, (5) अनारदाना, (6) लरी, (7) मासिच बम, (8) चर्की, (9) छुरछुरी (10) रील फटाका जुमला 09 कार्टुन कीमती करीब 1,00,000/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक कन्हैया भगत, देवनंदन राठिया, प्रहलाद भगत म.आरक्षक लीना श्रीवास की शमिल रहे ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर