Raigarh News: रायगढ़ में कुछ डाकू लड़कियों ने एक घर के मालकिन को बंदी बनाकर बहुत सारा पैसा चुरा लिया है।
घर के मालिक ने पुलिस को इस बारे में बताया तो पुलिस ने तीन लुटेरियों को पकड़ लिया गया है, यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है|
देखें विडियो –
Raigarh News: पता चला है की, रायगढ़ के सुर्यविहर इलाके मे प्रवेश द्वार के पास मे एक घर मे तीन लड़कियों ने चोरी का अंजाम दिया है, घर की मालकिन शालिनी अग्रवाल से पता चला की ये घटना उनके घर मे ही काम करने वाली कामवाली बाई और उसकी आरोपी मित्रों ने मिलकर की है|
Raigarh News: शालिनी अग्रवाल जी ने बताया की, वे बाथरूम में नहाने गई हुई थी, और नहाकर के बाथरूम से बहार निकलने पर कामवाली और उसकी सहेलियों ने उन पर अटैक कर दिया और उनको किसी तरीके से बेहोश कर दिया, और इसके बाद शालिनी को बांध करके घर मे रखे हुए करीब 6-7 लाख के गहने और लगभग 50-६० हजार रूपये कैश लेकर भाग गए|
Raigarh News: चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद चक्रधर नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने फटाफट अपना इन्वेस्टिगेशन करना सुरु कर दिया, और जल्द से जल्द ही स्टेशन चौक के पास एक प्राइवेट होटल मे कामवाली और उसकी सहेलियों को गिरफ्त कर लिया गया, पुलिस वाले पूछताछ का कम कर रहे हैं, जितना भी सामान और पैसा चोरी हुआ था सभी को पुलिस ने अपने हिरासत मे ले लिया है|
इसे भी पढ़ें – युवक ने पुलिस थाने मे लगा दी आग, सो रहे थे पुलिस वाले