Raigarh News : एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब और चुनाव प्रलोभन सामग्रियों पर पुलिस की निगाह…

Raigarh News

Raigarh News : कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड के समीप जब्त की लावारिश मिली 1 पेटी अवैध देशी शराब के साथ बीयर और अंग्रेजी शराब की कई बोतलें….

CG Citizen : मतदान का काउंटडाउन शुरू : रायगढ़ में चुनाव प्रभावित वस्तुओं की निगरानी के लिए चप्पे चप्पे पर जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात…
        Raigarh News : । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रलोभन सामग्रियां की आवाजाही पर पुलिस विशेष निगाह रख रही है । 

शहर में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा ऐसी किसी भी वस्तुओं पर निगाह रखने अपने स्टाफ और मुखबिर लगा रखे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 13/11/2023 के शाम थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के शौचालय के पीछे एक प्लास्टिक बोरी और एक कार्टून में संदिग्ध सामान रखा हुआ ह, जिसके शराब होने की आशंका है । थाना प्रभारी द्वारा उस क्षेत्र में मर्ग जांच के लिए रवाना हुए सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा को जाकर तस्दीक  करने निर्देशित किया गया । सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा हमराह स्टाफ आरक्षक सुशील  मिंज और गवाहों को साथ ले जाकर लावारिश पड़ी वस्तु की तस्दीक किया गया जिसमें एक कार्टून (पेटी) में 48 नग देशी शराब कीमत ₹3840 तथा एक प्लास्टिक की बोरी में बीयर की 11 बोतले और अंग्रेजी शराब के 17 पाव व 2 नग अद्धी बोतल जुमला कीमती ₹9,150 रखा हुआ मिला, आसपास अवैध शराब का कोई स्वामी नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर धारा 102 CrPC के तहत लावारिश संपत्ति की जब्ती की गई है । केवड़ाबाड़ी, रियापारा क्षेत्र में कोतवाली पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है ।  कोतवाली थाना प्रभारी अवैध व लावारिश शराब के स्वामी का मुखबिर लगाकर पता किया जा रहा है । शराब जब्ती कार्यवाही की कोतवाली पुलिस द्वारा  विधिवत निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई है ।
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर