Raigarh news : सुमिता पांडेय उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए हुईं सम्मानित…

Raigarh news: Sumita Pandey honored for her excellent service activities...

Raigarh news : एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय विश्रुति अवार्ड एवं ऐश्वर्य सुमिता श्री से सम्मानित”

Raigarh news : सुमिता पांडेय उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए हुईं सम्मानित...

Raigarh news : ऑल इंडिया लीनेस क्लब सी एम-1 संपदा की फोर्थ कॉन्फ्रेंस एवं अवॉर्ड सेरेमनी संतोषम डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली जी ओस्तवाल की अध्यक्षता में आयोजित शहडोल में संपन्न हुई । इस आयोजन में ऑल इंडिया के 13 एरिया 60 क्लब मेंबरों ने भागीदारी निभाई । अवार्ड कार्यक्रम में सेवा कार्यों के लिए क्लब और क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। एरिया 6 की एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय को उनके विशिष्ट और सक्रिय सेवा कार्यों के उत्कृष्ट और सफल संचालन के लिए विश्रुति अवार्ड एवं ऐश्वर्य सुमिता श्री के सम्मान से नवाजा गया तथा एरिया 6 के सभी क्लबों को सेवा गतिविधियों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें लीनेस क्लब रायगढ सेवांजली को 19 अवार्ड मिले लीनेस क्लब ग्रेटर को 9 अवार्ड मिले लीनेस क्लब प्रगति को 8 अवार्ड मिले एरिया 6 को कुल 36 अवार्ड मिले इस आयोजन में एरिया 6 की एरिया ऑफिसर लीनेस सुमिता पांडेय , अध्यक्ष ली लता बघेल , ली रजनी मिश्रा ली प्रतिभा सिंह , ली सुधा मिश्रा, ली प्रिया पांडेय, ली बबली कुलवेदी में शामिल हुई ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर