Raigarh News तीन फरार वारंटी गिरफ्तार: कोतरारोड़ पुलिस की सटीक कार्रवाई…

Raigarh News chhattisgarh cg news raigarh bilaspur raipur news

रायगढ़,। Raigarh News आज कोतरारोड़ पुलिस ने फरार वारंटियों की सूचना लेकर चोरी के संगीन मामले में तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी गेंद लाल बघेल (35), सरजू सिदार (35), और अनिल यादव (27) को उनके गांव लिटाईपाली से हिरासत में लिया गया।

इन आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 273/2022 धारा 457, 380, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज था, वे न्यायालय के समन पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रायगढ़ द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक कुसुम केवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय और आरक्षक चंद्रेश पांडेय ने यह सफल रेड कार्रवाई को अंजाम देकर वारंटियों के गांव जाकर दबिश में उन्हें पकड़ा ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर