Raigarh News : त्योहारों के पूर्व बाजार में व्यवस्था सुधारने जूटी यातायात और कोतवाली पुलिस…

Raigarh News

Raigarh News सड़क पर बेतरतीब खड़े गाड़ियों का चालान, दुकानदारों को सड़क पर समान नहीं लगाने की समझाइश….

 Raigarh News  ।  दीपावली पर्व को लेकर बाजार में भीड बढ़ने वाली है । भीड़ व जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला पुलिस अपनी कवायद शुरू कर दिया गया है ।  

Raigarh News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर ट्रैफिक डीएसपी  रमेश चंद्रा और थाना प्रभारी  कोतवाली शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली और यातायात पुलिस ने आज दिनांक 05/11/2023 के शाम ढिमरापुर चौक से सुभाष चौक और पूरे मार्केट एरिया में सड़क पर बेतरतीब खड़े दुपहिया/चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही किया गया । टीआई शनिप रात्रे ने दुकानदारों को  दुकान के बाहर समान नहीं लगाने  की समझाइश दिया गया है । 

Raigarh News

सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को चिन्हित स्थानों पर दुकान लगाने की समझाइश दी गई है । सुभाष चौक, एसपी ऑफिस के सामने, रेलवे स्टेशन के पास ही कोतवाली पुलिस ने 22 दुपहिया/चार पहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया था । ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा ने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम अमला के साथ मिलकर यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई  किया जाएगा और नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर आगे भी नियमों के अनुसार चालानी कार्यवाही जारी रहेगी ।
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर