रायगढ़ में बारिश की वजह से मचा त्राहिमाम, खुल गई विकास की सारी पोल !

रायगढ़ में बारिश की वजह से मचा त्राहिमाम, खुल गई विकास की सारी पोल !

रायगढ़ में पहली बारिश ने खोली निगम की पोल: रेलवे अंडर ब्रिज में भरा नाले का गंदा पानी,

रायगढ़ में पहली ही बारिश ने नगर निगम की विकास की पोल खोल दी। रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भरने की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन इस बार की बारिश ने यह साबित कर दिया कि नगर निगम ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया है।

छत्तीसगढ़ में मानूसन की एंट्री हो चुकी है और सभी जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. वहीं पहली ही बारिश में रायगढ़ के अलग-अलग जगहों से बदहाल की तस्वीरें सामने आई है. जिले में देर रात तेज बारिश होने पर कहीं , नाले, भर गए हैं, कईयों के बाउंड्री गिरे तो कहीं घरों के अंदर पानी घुस गया नालियों की सही से सफाई न होने के कारण वे जाम हो गईं और गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। यह लापरवाही नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। जाम नालियों के कारण अंडर ब्रिज के नीचे गंदा पानी भर गया, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर बहते पानी के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे उनके कामकाज पर भी असर पड़ा।

आम जनता की राय

लोगों की समस्याएँ और समाधान
लोगों का मानना है कि नगर निगम को नालियों की सफाई के काम में तेजी लानी चाहिए और इ

यह भी पढ़ें Mahadev Online Betting App के आरोपियों को पकड़ने गई सायबर सेल टीम को थाने में बिठाया, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर