Raipur News : लगातार वारदातों के बाद हरकत में आई राजधानी की पुलिस – DSP-TI को दिए बड़े निर्देश…

Raipur News : लगातार वारदातों के बाद हरकत में आई राजधानी की पुलिस - DSP-TI को दिए बड़े निर्देश…

ज्यादातर हत्याएं नशे की हालत में पुरानी रंजिश के चलते हुई है। इन वारदातों के बाद रायपुर कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है।

Raipur News : रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराध से नाराज एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर भर के सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों की आपात बैठक लेकर क्लास ली। बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने अपने थाना इलाको में Raat में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने कहा है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रायपुर ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाके के गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने एवं उनकी चेकिंग कर बदमाशों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बताया ये भी जा रहा है लिए एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

लगातार हो रही हत्याएं


Raipur News : राजधानी में पिछले कुछ समय से हत्याओं का दौर जारी है। 14 नवंबर से 21 नवंबर पिछले 1 हफ्ते में हुई 6 मर्डर की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिन इलाकों में यह वारदातें घटित हुई है उनमें राजेंद्र नगर, सिविल लाइन,पुरानी बस्ती, कबीर नगर, धरसीवां और खरोरा समेत टिकरापारा थाना इलाके शामिल हैं। ज्यादातर हत्याएं नशे की हालत में पुरानी रंजिश के चलते हुई है। इन वारदातों के बाद रायपुर कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। इस तरह के मामलों के बाद राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है। विपक्षी भाजपा ने कुछ दिन पहले ऐसे अपराध के पीछे कांग्रेस और सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों के होने का दावा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने रायपुर राजधानी के साथ ही राज्य के क़ानून-व्यवस्था को चौपट बताया था।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर