Raipur News: जाने किस संगठन ने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे शामिल कराने की मांग को लेकर लिखी चिट्ठी…

Raipur News: जाने किस संगठन ने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे शामिल कराने की मांग को लेकर लिखी चिट्ठी…

रायपुर | Raipur News: जाने किस संगठन ने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे शामिल कराने की मांग को लेकर लिखी चिट्ठी.. राज्य के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची मे शामिल कराने हेतु पत्र लिखा गया. छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ी भाषा ऊपर लगातार प्रश्न चिन्ह उठ रहे है लगातार राज्य की जनता केंद्र मे 9 से 10 सासंद भाजपा को देते आई है अगर ये सभी सांसद एक साथ मिलकर भाषा के लिए आवाज संसद मे उठाएंगे तो निश्चय हि छत्तीसगढ़ी आठवीं अनुसूची मे शामिल हो जाएगी.अब तक बहुत से सांसदों ने प्रयास किया है लेकिन सब अलग अलग सत्र मे मांग रखे है .अगर एक सत्र मे इस मांग को सब मिलजुल के उठाए तो निश्चय हि छत्तीसगढ़ी आठवीं अनुसूची मे शामिल हो जायेगा. अभी सत्र 24 जून से चालू होने को है उम्मीद है राज्य की जनभाषा / राजभाषा / सम्पर्क भाषा छत्तीसगढ़ी को मान – सम्मान सभी नवनिर्वाचित सांसद लोग जरूर इस मांग को गंभीरता के साथ उठायेंगे।


Raipur News: जाने किस संगठन ने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे शामिल कराने की मांग को लेकर लिखी चिट्ठी.. आगे ऋतुराज साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ी की अपनी लिपि,शब्दोकोश,व्याकरण के साथ पर्याप्त साहित्य मौजूद है इसके अलावा छत्तीसगढ़ी बहुत बड़े भू-भाग मे बोली जाती है.बहुत से आठवीं अनुसूची मे शामिल भाषा का कोई स्वतंत्र राज्य नहीं है जैसे सिंधी,उर्दू,बोड़ो,मैथिली पर छत्तीसगढ़ का गठन भाषाई आधार पर एक अलग स्वतंत्र प्रदेश छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी के आधार पर बनाया गया है .वर्तमान मे इसमें मास्टर डिग्री मे एम ए छत्तीसगढ़ी के साथ लघु शोध व पीएचडी व डी लिट भी सम्पादित हो रहे है.लोक कला,लोक संस्कृति ,लोक नाट्य व भाषाई गुण से सम्पन्न छत्तीसगढ़ी आज यहां के ढाई करोड़ लोगो की मातृभाषा है. हबीब तनवीर,तीजनबाई,सुरेन्द्र दुबे,अनुजशर्मा,ममता चन्द्राकर,उषा बारले,ऋतु वर्मा,सुरुज बाई खांडे,पुनाराम निषाद,अजय मंडावी जैसे लोगो ने छत्तीसगढ़ी के बदौलत अंतराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल किये है.इसके आलवा फ़िल्म जगत मे छत्तीसगढ़ी को कई अवार्ड मिल चुका है.प्रधानमंत्री जी भी छत्तीसगढ़ आने पर अपने आप को छत्तीसगढ़ी बोले बगर नहीं रह पाते है उनका उद्बोधन छत्तीसगढ़ी मे शुरु होता है छत्तीसगढ़ी मे भाषाई हर गुण विद्यमान है इन सभी बातो को अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ी को संसद मे आवाज उठाने हेतु आग्रह किया है .संगठन ने उम्मीद जाहिर किया है की सभी सांसद छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची मे जरूर शामिल कराएँगे.

यह भी पढ़ें CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बलौदाबाजार जिले से हटाए गए कई अफसर, यहां के भी ASP-DSP बदले…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर