Raipur news: पुलिस बिग ब्रेकिंग:- महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप संचालन के आरोप में से आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार…

Raipur news

Raipur news: सट्टा एप के संचालन में पैसो के लेन-देन हेतु बैंक खाता खुलवाने तथा बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा महादेव ऑनलाईन सट्टा एप में पैसो के लेन-देन हेतु खुलवाये/उपलब्ध कराये गये थे बैंक खाते।

प्रकरण का मुख्य आरोपी है देवेश सिंह चौहान।

आरोपी देवेश सिंह चौहान द्वारा प्रार्थी को झांसे में लेकर उसका बैंक खाता खुलवाकर, उसके बिना जानकारी के महादेव ऑनलाईन सट्टा एप के पैसो के लेन-देन के लिये किया जा रहा था उपयोग।
आरोपियों द्वारा अपने बैंक खाते देने के एवज प्राप्त किया जाता था रकम।

आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 07 नग मोबाईल फोन, 01 नग पासबुक, 04 नग ए.टी.एम. कार्ड, 01 नग चेकबुक तथा 02 नग सिमकार्ड किया गया है जप्त।

आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक मंे अपराध में क्रमांक 358/23 धारा 420, 120बी भा.द.वि. एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 8 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच।

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच।  विवरण – प्रार्थी दुर्गेश जायसवाल ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आमापारा आजाद चौक में रहता है तथा सी.सी.टी.व्ही. एवं उससे संबंधित व्यवसाय करता है। देवेश सिंह चौहान नामक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि वह सरकारी कार्याे के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का टेंडर प्राप्त कर कार्य करता है तथा शेयर से संबंधित ब्रोकरी का भी कार्य करता है जिसमंे अच्छी कमाई हो जाती है। परन्तु उक्त कार्य करने के लिये उसके पास कोई भी प्रायवेट प्रोपराईटर फर्म नहीं है क्योंकि उसका पुराना लोन की पूर्ति नहीं होने के कारण बैंक में उसका सी0आर0 रिकार्ड सही नहीं होने से उसे फर्म से संबंधित दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए काम कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

Raipur news:

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच। कुछ दिनों बाद, देवेश सिंह चौहान फिर से प्रार्थी के कार्यालयीन पते पर आया और उसके साथ व्यापार करने का प्रस्ताव दिया, जिसमें उसे बताया गया कि प्रार्थी के फर्म का उपयोग करके सरकारी सीसीटीवी कैमरा लगाने के टेंडर में उपयोग करेगा जिसमें जो भी लाभ प्राप्त होगा उसमें वह प्रार्थी को भी 10 प्रतिशत का मुनाफा देगा। प्रार्थी को देवेश सिंह चौहान की बात में विश्वास हो गया कि भिलाई के क्षेत्र में भी व्यवसाय कर लाभ हो जायेगा। देवेश सिंह चौहान के बोलने पर प्रार्थी दिनांक 07.08.2023 को यश बैंक लिमिटेड शाखा सिविल लाईन Raipur मंे जाकर एक चालू खाता क्र0 004763300006312 को एक खाता अपने फर्म मेसर्स मोमेन्टस फोटोग्राफी के नाम से खुलवाया तथा देवेश के कहने पर प्रार्थी 20000 हजार रूपये देकर खाता खुलवाया। इसमंे से 05 हजार रूपये देवेश सिंह चौहान के द्वारा मिलकर दिनांक 08.08.2023 को चालू खाता में किसी ईमरान नामक व्यक्ति से डलवाकर 25 हजार आई एम पी एस के माध्यम से भेजकर खाते को पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध करवाया। प्रार्थी द्वारा दिये हुए नगद 20 हजार रूपये को देवेश के द्वारा प्रार्थी के बैंक ऑफ बडोदा के बचत खाते सुंदर नगर Raipur में आईएमपीएस के माध्यम से दिनांक 14.08.2023 को चालू खाते में शाखा सुंदर नगर Raipur में जमा करवा दिया। प्रार्थी और देवेश सिंह चौहान के मध्य में व्यपार सें संबंधित ईकरार नामा कराया गया था, जिसमें देवेश सिंह चौहान के द्वारा प्रार्थी फर्म का नाम गुमस्ता लाइसेंस/उधमी लाईसेंस एवं यश बैंक शाखा सिविल लाईन Raipur के खाता क्रमांक 004763300006312 एवं डेबिट कार्ड चेक बुक तथा जिस पर चालू खाते से संबंधित मोबाईल नंबर 9244220311 को सिम सहित देवेश सिंह चौहान अपने पास रखा होना बताया गया।

Raipur दिनांक 26.08.2023 को प्रार्थी के मोबाईल के ई-मेल अकाउन्ट में यश बैंक से मैसेज आया जिसमें एटीएम का पिन जनरेट करना था खाते से संबंधित मैसेज आया दोपहर को मेरे द्वारा मेरे द्वारा अपना ई-मेल अकाउंट फिर से चेक करने पर उसे अपने उक्त फर्म के यश बैंक खाता में बहुत सारे नकली पैसे आने का मैसेज मिला, जिसे देखते ही प्रार्थी द्वारा यश बैंक के कस्टमर केयर में फोन लगाकर दिनांक 26.08.2023 को दोपहर 01.38 बजे में उक्त चालू खाते को डेबिट फ्रिज करवाया गया तथा दिनांक 28.08.2023 को यश बैंक सिविल लाईन Raipur में जाकर फर्म के चालू खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। प्रार्थी द्वारा देवेश से पैसा आने-जाने के संबंध में पूछा गया लेकिन वह टाल मटोल करने लगा तथा प्रार्थी द्वारा 10 प्रतिशत लाभ को मांगने पर आज कल कहते हुए आनाकानी कर उसे लाभांश भी नहीं दिया गया। देवेश सिंह चौहान के द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर प्रार्थी के फर्म के चालू खाते की जानकारी को धोखे में रखकर अवैध रूप से उसके बैंक खाते का दुरुपयोग कर पैसे का ट्रांजेक्शन कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। जिस पर आरोपी देवेश सिंह चौहान के विरूद्ध थाना आजाद चौक मंे अपराध में क्रमांक 358/23 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच।घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी देवेश सिंह चौहान को पकड़ा गया।

Read More: Matthew Perry : फ्रेंड्स’ के सितारे मैथ्यू पेरी की 54 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई है, इसे रिपोर्ट्स में कहा गया है।

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी देवेश सिंह चौहान ने बताया कि वह महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों से सीधे संपर्क में था और आरोपी को अपने झांसे में लेते हुए उसका खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों से पैसे लेने के लिए उसका खाता उपयोग करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने अन्य आरोपी शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी, सियोन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा और कौशल प्रसाद लहरे को ऑनलाइन सट्टा में पैसे लेने के बदले में अपने बैंक खातों को देना था। घटना में शामिल शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी, सियोन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा और कौशल प्रसाद लहरे को आरोपित किया गया था।

की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया था।

Raipur news: गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ व जांच। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और 8 सहित घटना से संबंधित 7 नग मोबाइल फोन, 1 नग पासबुक, 4 नग ATM कार्ड, 1 नग चेकबुक और 2 नग सिमकार्ड बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों से इस मामले में जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में भी व्यापक पूछताछ व जांच की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

01. देवेश सिंह चौहान, 24 वर्षीय, पिता नूरसिंह चौहान, 111 शीतलापारा आर्य नगर कोहका सुपेला भिलाई जिला दुर्ग।
02. शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी, पिता जगीरा सिंग, ३१ वर्ष का, निवासी संतराबाड़ी थाना, मोहन नगर, भिलाई, दुर्ग।
03. सेक्टर 06 सड़क 32 थाना कोतवाली भिलाई जिला दुर्ग का 22 वर्षीय सियोन पाल, पिता कौशल पाल।
04. रामकृपाल साहू, पिता देवराम साहू, 34 वर्ष, निवासी इन्द्रावती नगर कोहका थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग।
05. हरीश वर्मा, 30 वर्षीय, पिता राजकुमार वर्मा, सेक्टर 06 बी मर्केट भिलाई थाना सुपेला, दुर्ग।
06 कौशल प्रसाद लहरे, 24 वर्षीय, पिता चौथ प्रसाद लहरे, रटगा थाना मरवाही, जिला गौरला पेण्ड्रा, मारवाही

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर