रायपुर. राजधानी में विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को लाइन अटैच किया गया है. यशवंत कुमार सिंह को विधानसभा थाना प्रभारी बनाए गए हैं. यह आदेश रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने जारी किया है. इस कार्रवाई को भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल आत्महत्या मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिली थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की होगी. यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.