Rajim News : गर्भवती महिला की आत्महत्या के मामले में हुआ खुलासा पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, इस तरह घटना को दिया अंजाम…
Rajim News : पाण्डुका थाना क्षेत्र के अतरमरा गांव में गर्भवती महिला की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। मामले की जांच में पता चला कि मृतिका के पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
Rajim News : बता दें कि बीते दिनों पाण्डुका थाना क्षेत्र के अतरमरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर बाद में उसे आत्महत्या का रूप दे दिया था। इस पूरे मामले में आरोपी ने बड़ी ही चालाकी दिखाई थी। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें सुसाइट नोट में खुद का गला दबाकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। जिसके बाद आरोपी पति आदित्य सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जांच में जुट गई है।