रवींद्र जडेजा ने भी किया T20 से संन्यास का ऐलान, बोले- ‘वर्ल्ड कप जीतने का सपना हुआ पूरा’

रवींद्र जडेजा ने भी किया T20 से संन्यास का ऐलान, बोले- 'वर्ल्ड कप जीतने का सपना हुआ पूरा'

रवींद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उनके संन्यास का एलान करने के बाद हर फैंस आहत है, क्योंकि उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर हर फैंस को तोहफा दिया है, लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और अब रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इन तीनों की संन्यास की खबरों ने हर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल दुखा दिया है। रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की जानकारी दी है।

जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को अपना टी20 इंटरनेशन मैच खेला था। श्रीलंका के सामने पहली बार उतरे रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे, लेकिन उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी थी। वह बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह 7 गेंदों का सामना कर 5 रन ही बना सके थे।

यह भी पढ़ें T20 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर