Road Accident CCTV footage : मनेन्द्रगढ़ सड़क हादसे का लाइव फुटेज आया सामने, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल…

Road Acciden CCTV footage : मनेन्द्रगढ़ सड़क हादसे का लाइव फुटेज आया सामने, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल...

Road Accident CCTV footage : मनेन्द्रगढ़ सड़क हादसे का लाइव फुटेज आया सामने, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल…

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: Road Accident CCTV footage : छत्तीसगढ़ के एमसीबी यानी मनेन्द्रगढ़ जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा नेशनल NH 43 के बरबसपुर के पास हुई है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने


Road Accident CCTV footage : वहीं, अब इस सड़क हादसे का लाइव सीसीटवी फुटेज भी सामने आ चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गलत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार कार ने सामने से आ रही तीन दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार हवा में उछल कर सड़क पर गिरा। हादसे के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, कार चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण ये हादसा हुआ है।

Raipur News : लगातार वारदातों के बाद हरकत में आई राजधानी की पुलिस – DSP-TI को दिए बड़े निर्देश…

Road Accident CCTV footage : शराब के नशे में कार चला रहा था चालक…

Road Accident CCTV footage : बता दें कि, नागपुर से पांच किलोमीटर दूर बरबसपुर में हुई जहा शराब के नशे में कार चला रहे कामता प्रसाद नामक युवक के द्वारा विपरीत दिशा से आ रही 3 बाइक को जोरदार टक्कर मारी गई । इस घटना के बाद बाइक चला रहे दो लोगो की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। तीनो मृतकों की शिनाख्त हो गई है । मृतकों में से एक सेमरा गांव का शंकर राय है जो अपनी साली नीता जायसवाल को लेकर जा रहा था। वहीं दो सगे भाई बहन बिलाल और सायरा बानो है जो सूरजपुर जिले के बड़वार के रहने वाले थे। भाई अपनी बहन को छोड़ने नर्सिंग कालेज जा रहा था। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। कार में सवार चार में से एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक गाड़ी चला रहा युवक फरार है।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर