Road Accident:मनेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, सिर की जगह गाड़ी में टांगकर रखा था हेलमेट
Road Accident:घटना स्थल में देखने से पता चला कि बाईक सवार युवक गाड़ी में हेलमेट टांगकर रखे थे लेकिन पहने नहीं थे। कहा जा रहा है किlयदि हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी।
मनेंद्रगढ़। Road Accident मनेंद्रगढ़ में दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 43 में मनेंद्रगढ़ अनूपपुर मार्ग में सिद्ध बाबा घाटी के ऊपर भीषण सड़क एक्सीडेंट में बाईक और रेत लेकर जा रही ट्रेक्टर आपस में भिड़ गए। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला झगराखाण्ड थाना क्षेत्र का है। घटना स्थल में देखने से पता चला कि बाईक सवार युवक गाड़ी में हेलमेट टांगकर रखे थे लेकिन पहने नहीं थे। कहा जा रहा है lकि यदि हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी।