Road Accident: ट्रेलर-पिकअप की जबरदस्त टक्कर, छत्तीसगढ़ के तीन कावड़ियों की दर्दनाक मौत,18 लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident: ट्रेलर-पिकअप की जबरदस्त टक्कर, छत्तीसगढ़ के तीन trelar-pikap kee jabaradast takkar कावड़ियों की दर्दनाक मौत,18 लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident: इस हादसे में तीन कांवड़ियो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कौशाम्बी:Road Accident: उत्तर प्रदेश में आज एक भयानक हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रेलर में शुक्रवार की सुबह पिकअप वाहन टकराकर गया। इस हादसे में तीन कांवड़ियो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांवरियों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident:मिली जानकारी के अनुसार, घटना कौशांबी के सैनी क्षेत्र के गुलामीपुर का है। मरने वाले तीनों कावंड़िए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जनपद में बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत पिपराही व जवाहर नगर से 21 कांवरियों का जत्था पहले देवघर गया। वहां से अयोध्या, वृंदावन मथुरा होते हुए अपने घर जा रहा था। सुबह गुलामीपुर के समीप पहुंचने पर कांवरियों से भरा पिकअप वाहन खड़े ट्रेलर में टकरा गया। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Road Accident: घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त किया है। सीएम साय ने कहा कि मृतकों के शवों को वापसी के निर्देश दिए है, जल्द ही तीनों शवों को वापस ला जाएगा। साथ ही घायल कावड़ियों को इलाज भी हो रहा है।

आपको बता दें कि 60 वर्षीय मुनि प्रजापति निवासी जवाहर नगर थाना बलरामपुर, 65 वर्षीय फेंकूशाव निवासी वरधर थाना बलरामपुर व 55 वर्षीय शिवकुमारी निवासी पिपराही थाना बलरामपुर की मौके पर मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरातफरी मची रही।

यह भी पढ़ें  Road Accident: ट्रेलर-पिकअप की जबरदस्त टक्कर, छत्तीसगढ़ के तीन कावड़ियों की दर्दनाक मौत,18 लोग गंभीर रूप से घायल

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर