Road Accident: दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत गाड़ी के परखच्चे उड़े , हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
गरियाबंद। Road Accident: छुरा के ग्राम बोईरडीह में नाला के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में तत्काल छुरा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रायपुर भेज दिया गया है। बता दें कि बाइक से बोईरडीह नाला के पास पहुंचा था और वहीं सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दोनों की मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर लगी लोगों की भीड़
Road Accident: वहीं मृतकों में से एक 23 वर्षीय कृष्ण कुमार साहू, जिसका निवास स्थान बीजापाल था, और 26 वर्षीय आत्माराम ध्रुव, जिसका निवास स्थान कोड़ामाल था. घायलों में से एक परदेशी यादव, जिसका निवास स्थान कनसिंघी था। , धनेश्वर यादव ग्राम कोड़ामाल निवासी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटर साइकिल में दो-दो लोग सवारी थे। हादसे के बाद तत्काल 108 को संपर्क किए लेकिन उनके आने में 2 घंटो तक इंतज़ार करना पड़ा। एक्सीडेंट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के गांव के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। जिसेक बाद मामले में छुरा Police मौके पर पहुंच विवेचना जारी रखते हुए अपराध कायम कर लिया है।