पुलिस ने उतारी रोमांस करने वाले कपल की भूत,एक के बाद एक वायरल हो रहा था सोशल मीडिया में वीडियो…
कोटा प्रेमी-प्रेमिकाओं में आज कल एक नया ही ट्रेंड चल गया है, जिसे पूरा करने के लिए वो पुलिस तक से भिड़ने को तैयार हैं l जी हा आज कल कपल्स में चलती बाइक में रोमांस करने का ट्रेंड चल रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है lचलती बाइक में रोमांस करने का ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के कोटा से सामने आया है l फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और कार्रवाई की है l बता दें कि हाल ही में जशपुर से कपल का खुलेआम रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसे खुद जिला एसपी ने पकड़ा था l
मिली जानकारी के अनुसार कोटा में कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ l वीडियो में कपल चलती बाइक पर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं l इस दौरान रात का समय था l यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ कोटा पुलिस एक्शन मोड में आ गई l पुलिस कपल की जांच में जुट गई थी l पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, वीडियो का लोकेशन बूंदी रोड का है l जांच में जुटी पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर कपल को गिरफ्तार कर लिया l
ख़तरनाक।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) May 23, 2024
सोचिए ये इनके लिए मज़ा है।
लेकिन जरा सी भी चूक होते ही इनके घर के बाहर सफ़ेद टेंट और दरी बिछ सकती है। pic.twitter.com/YbUW4EMzqX
पुलिस की माने तो बाइक कैथून का रहने वाला वसीम चला रहा था l इस दौरान उसके साथ बाइक पर एक युवती भी मौजूद थी, जिसका नाम रिजवाना है l वह दिल्ली के कृष्णा नगर की रहने वाली है l ये दोनों लिव इन में रह रहे थे l पुलिस ने मामले में वाहन चलाते समय लापरवाही बरतने और दूसरे की जान जोखिम में डालने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है l इसके बाद जांच में जुटी पुलिस कपल को अपने साथ थाने ले आई, जहां कपल पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगता दिखाई दिया l कपल ने पुलिस के सामने ऐसी गलती कभी न दोहराने की बात भी कही, इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l
आज इनकी वज़ह से खूब चर्चा में रहा #कोटा #राजस्थान !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 23, 2024
ये मोटरसाइकिल वाले सड़क छाप सड़क पर अश्लीलता फैलाने वाले लैला-मजनू !!
पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं !!#viralvideo
सोशल मीडिया पर आज सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो !! #trendingvideo pic.twitter.com/hgPCIo7oOd