आज विभिन्न कर्यक्रम : सचिन पायलट का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, CM साय आज जनसभाओं को करेंगे संबोधित, भाजपा का शंखनाद इन्फ्लुएंसर मीट 2024 रायपुर में

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पायलट दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. एयरपोर्ट से जांजगीर-चांपा जिले के लिए रवाना होंगे. जांजगीर चांपा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. उसके बाद सचिन पायलट जांजगीर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में पायलट रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 22 मार्च को रायपुर के राजीव भवन में बैठक लेंगे. उसक बाद शाम 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज का कार्यक्रम

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जांजगीर चांपा और बिलासपुर का दौरा करेंगे. बैज दोपहर 1.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का स्वागत करेंगे. वहां से जांजगीर – चांपा में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दोपहर साढ़े 4 बजे सम्मिलित होंगे. तत्पश्चात शाम 7 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे. 22 मार्च की सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. “रायपुर लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम” बैठक में दोपहर 2 बजे भाग लेंगे. बैठक के बाद दोपहर 4 बजे अपने सरकारी आवास जाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम

रायपुर। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. बघेल लोकसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दोपहर 1.30 को राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा के “स्वागत कार्यक्रम” में शिरकत करेंगे. “अखिल भारतीय सदगुरु कबीर आचार्य सम्मेलन” कबीर धाम नादिया के दोपहर 2.50 बजे शामिल होंगे. उसके बाद ग्राम करमतरा में दोपहर 4 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. शाम 5.40 बजे “सदगुरु कबीर त्रिदिवसीय सत्संग कार्यक्रम” में ग्राम कन्हारपूरी में शामिल होंगे. तत्पश्चात शाम 7 बजे भिलाई निवास पहुंचे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय बस्तर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम साय कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11. 35 को हेलीपैड से सुकमा जिले के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे कोटा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. तत्पश्चात दोपहर 3 बजे बड़ेधाराउर में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा होगी. उसके बाद सीएम साय शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आयेंगे.

रायपुर। बीजेपी “शंखनाद इन्फ्लुएंसर मीट 2024” का आयोजन आज करेंगी. राष्ट्रीय विचारधारा के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए इन्फ्लुएंसर्स का बीजेपी सहारा लेगी. दोपहर 4 बजे “महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज” में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी देश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान कर चुके हैं.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर