साहू समाज ने कांग्रेसियों की बात मानने से किया इंकार, कहा- नहीं करते छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन, यहां पुलिस और विधायक के बीच हुई झड़प…

साहू समाज ने कांग्रेसियों की बात मानने से किया इंकार, कहा- नहीं करते छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन, यहां पुलिस और विधायक के बीच हुई झड़प...

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारिडीह में हुए हत्या और आगजनी की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर बाजार बंद करवा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि रायपुर में खुद पीसीसी चीफ दीपक बैज बाजार पहुंचकर व्यापारियों से अपील कर रहे हैं। वहीं, जहां घटना हुई है यानि कवर्धा में भी बंद का कुछ खास असर देखने को ​नहीं मिला।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही बंद कराने पहुंचे थे, लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस को साहू समाज ने भी समर्थन देने से मना कर​ दिया है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुकान खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है।

वहीं, दूसरी ओर रायगढ़ में दुकान बंद कराने पहुंचे कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दुकानदारों पर दुकान बंद करने का दबाव बना रहे थे, जिसका पुलिस ने विरोध किया। इसके बाद पूर्व विधायक प्रकाश नायक और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई।

दरअसल, 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि कवर्धा में उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, पॉलिटिकल वॉर और वर्चस्व की लड़ाई में मॉब लिंचिंग हुई है। पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें प्रशांत साहू भी शामिल था, इसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। बवाल बढ़ चुका है।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर