सतनामी समाज का प्रदर्शन : युवक की मौत मामले में सतनामी समाज उतरी सड़क पर, कानून से न्याय की कर रही मांग

बिलासपुर. बीते दिनों तखतपुर में एक युवक की फांसी के फंदे में लाश लटकी हुई मिली थी. अब ये मामला गरमा गया है. मामले में बिलासपुर सतनामी समाज ने बड़ा प्रदर्शन कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की मांग की है. हालांकि, मामले में पहले ही पुलिस संदेह के आधार पर मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार कर चुकी है.

Image 2024 03 05t181357. 459

बिलासपुर. बता दें कि आरोपी नरेंद्र ठाकुर ने योगेश को अपना आईफोन दिया था. फोन गुमने से दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान दोस्त ने गाली-गलौच कर मारपीट भी की थी. जिसके बाद योगेश ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदेही दोस्त को गिरफ्तार किया था.जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक योगेश के दोस्त नरेंद्र ठाकुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद अब सतनामी समाज पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहा है.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर