School Timings Changed : इस आशय के निर्देश गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने जारी किए हैं। जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
School timings changed : पेंड्रा। जीपीएम जिले में शीतलहर और बढ़ते ठंड को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। एक पाली में लगने वाली कक्षाओं का समय 8 से 12 होगा। वहीं दो पाली वाली कक्षा 12.30 से 4.30 तक संचालित होंगी। गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
School Timings Changed : बता दें कि इसके पहले जीपीएम जिले से लगे एमसीबी जिले में भी कलेक्टर ने स्कूलों को समय बदल दिया था। शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया था । जारी आदेश के अनुसार एक पाली और दो पाली में चलने वाले स्कूलों का समय बदला गया है। अब एक पाली में चलने वाली स्कूल सुबह 10:30 बजे से लगेंगी। वहीं 2 पाली में चलने वाले स्कूलों की पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.30 तक लगेगी। वहीं दूसरी पाली 12.45 से शाम 4.15 तक लगेगी। छात्र—छात्राओं के स्वास्थ्य को देखकर यह निर्णय लिया गया है। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने यह आदेश जारी किया है। School Timings Changed