वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है’ – Stree 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, लेकिन रिलीज डेट में बदलाव!

'She is a woman, she can do anything' – Advance booking of Stree 2 started, but release date changed!

अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ शामिल है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया है जिससे फिल्म का मजा दोगुना हो सकता है।

‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे अपेक्षित फिल्मों में से एक है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के हॉरर और राजकुमार राव की कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। इस बार फिल्म की कहानी सरकटे के आतंक के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म के प्रमोशन के साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर खास प्लान किया है। पहली फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त, 2018 को रिलीज हुई थी और उसे अच्छा रिस्पांस मिला था। अब, 6 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। फिल्म में वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी होगा, जबकि पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अपने पुराने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

फिल्म की एडवांस बुकिंग बुक माय शो पर शुरू हो चुकी है। हालांकि, फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी, लेकिन इसका नाइट शो 14 अगस्त की रात 9:30 बजे से शुरू होगा। यानी आप ‘स्त्री 2’ का मजा स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर