शराब घोटाला मामला: सौम्या चौरसिया से अब एसीबी करेगी पूछताछ, कोर्ट से मिली अनुमति के बाद जांच हुई तेज


रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी उन्हें हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


सौम्या चौरसिया पर एसीबी की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, एसीबी ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए कोर्ट में प्रोटेक्शन वारंट का आवेदन किया था। अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद एसीबी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 2800 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर ईडी पहले से ही जांच कर रही है। ईडी की कार्रवाई के बाद अब एसीबी की एंट्री से इस मामले में जांच का दायरा और भी बढ़ गया है।

मामला?
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ईडी जांच कर रही है। ईडी ने एसीबी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ईडी अपनी जांच में अलग-अलग पहलुओं पर गौर कर रही है। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर 2161 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में एसीबी ने 70 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वर्तमान में जांच एजेंसियां इस पूरे प्रकरण की सघनता से जांच कर रही हैं।
परमालिंक:

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर