रायगढ़ में तेज रफ्तार का कहर! सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत…

रायगढ़ में तेज रफ्तार का कहर! सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत...

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चाल्हा मार्ग चौक के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, जो किसी काम से खम्हार आई हुई थी और लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और उसी रफ्तार में सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। बाइक पर सवार दो युवक भी कार की चपेट में आ गए और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर